MAA PAPA PAR SHAYARI

SEROSHAYARI-HINDI SHAYARI
35 min readJul 9, 2021

--

दोस्तों आज हम seroshayari आपसे बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले कलेक्शन के साथ Maa Baap Status शेयर करने जा रहे हैं, जो की आपको बेहद पसंद भी आएगी।

माँ बाप स्टेटसदोस्तों आप सभी ने भी अपने जीवन में कभी ना कभी ये बात जरूर सुनी होगी की भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता हैं, इसलिए भगवान ने इंसान का ख्याल रखने के लिए माता-पिता को बनाया हैं। हमारे वेद, शास्त्र और ग्रंथों में भी माता पिता को भगवान का रूप बताया गया हैं। माता-पिता का हर इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान होता हैं। पिता के धैर्य एवं माँ की ममता की तुलना संसार का कोई भी प्राणी नही कर सकता। माता-पिता ही ऐसे शख्स हैं जो हमारे जीवन की हर छोटी — बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाले और खूबसूरत इंसान होते हैं। हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका हमेशा अलग होती हैं और जीवन में शामिल दूसरे लोगों से अनमोल होते हैं। आप इस दुनिया में जितने भी सफल व्यक्तियों को देखेंगे तो उनकी सफलता में उनके माता-पिता का अहम किरदार होता हैं। वे अपने माता-पिता से प्रेरणा पाकर और उनके आदर्शों पर चलकर ही अपने जीवन में कामयाबी को छूते हैं। दोस्तों बहुत दुःख की बात हैं की आजकल बहुत से लोग भगवान स्वरूप अपने माँ बाप की इज्जत नहीं करते और उनका वृद्धावस्था में ध्यान नहीं रखते, जो व्यक्ति अपने वृद्ध माँ बाप की देखभाल नही करता, उनकी सेवा नही करता तथा अपने जीवन में सफलता या मोक्ष की प्राप्ति के लिए चारों धाम की यात्रा पर जाता हैं, वो सब निष्फल हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको माता पिता से सम्बंधित सभी प्रकार के माता पिता स्टेटस मिलेंगे जैसे की I Love Mom Dad Quotes in Hindi Language, 2 Line Maa Baap Shayari Images, Short Parents Status in Hindi Fonts for Whatsapp, Facebook & Instagram Updations, मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स इमेजेस, मम्मी पापा के लिए प्यार भरी शायरी और कोट्स हिंदी भाषा में, दो लाइन में माता पिता पर सुविचार और पेरेंट्स शायरी सन्देश, Motivational One Liner Parents Love Quotes and Sayings about Father & Mother, Mummy Papa Status for Loving Daughter & Son, Inspirational Maa Baap Quotes & Messages for Children about Life, Heart Touching Mom Dad Status for Kids हिंदी में प्रस्तुत किए गये हैं, जिन्हें आप उनके जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर कर सकते हैं।

Maa Baap Status for whatsapp | I Love My Parents Quotes in Hindi

Maa Baap Status

Heart Touching Maa Baap Status in Hindi about Parents

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,

मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,

मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,

अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,

दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,

जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,

गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,

जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,

ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,

कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

Parents Status in Hindi | मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स और शायरी सन्देश

Parents Status in Hindi

I Love My Parents Status in Hindi for Children

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,

मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,

लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

जरूर देखिये — फ्रेंडशिप स्टेटस

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,

उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,

माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,

सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का

अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

याद रखना –

माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,

पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,

बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,

माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

Short Mummy Papa Shayari | माता पिता पर सुविचार

Parents Quotes in Hindi

Parents Quotes in Hindi | Mata Pita Ka Pyar Quotes

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,

प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,

मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता

लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।

जो झुक जाए माँ — बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,

याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,

और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,

जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,

पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,

बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

दोस्तों आज हम seroshayari आपसे बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले कलेक्शन के साथ Maa Baap Status शेयर करने जा रहे हैं, जो की आपको बेहद पसंद भी आएगी।

माँ बाप स्टेटसदोस्तों आप सभी ने भी अपने जीवन में कभी ना कभी ये बात जरूर सुनी होगी की भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता हैं, इसलिए भगवान ने इंसान का ख्याल रखने के लिए माता-पिता को बनाया हैं। हमारे वेद, शास्त्र और ग्रंथों में भी माता पिता को भगवान का रूप बताया गया हैं। माता-पिता का हर इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान होता हैं। पिता के धैर्य एवं माँ की ममता की तुलना संसार का कोई भी प्राणी नही कर सकता। माता-पिता ही ऐसे शख्स हैं जो हमारे जीवन की हर छोटी — बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाले और खूबसूरत इंसान होते हैं। हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका हमेशा अलग होती हैं और जीवन में शामिल दूसरे लोगों से अनमोल होते हैं। आप इस दुनिया में जितने भी सफल व्यक्तियों को देखेंगे तो उनकी सफलता में उनके माता-पिता का अहम किरदार होता हैं। वे अपने माता-पिता से प्रेरणा पाकर और उनके आदर्शों पर चलकर ही अपने जीवन में कामयाबी को छूते हैं। दोस्तों बहुत दुःख की बात हैं की आजकल बहुत से लोग भगवान स्वरूप अपने माँ बाप की इज्जत नहीं करते और उनका वृद्धावस्था में ध्यान नहीं रखते, जो व्यक्ति अपने वृद्ध माँ बाप की देखभाल नही करता, उनकी सेवा नही करता तथा अपने जीवन में सफलता या मोक्ष की प्राप्ति के लिए चारों धाम की यात्रा पर जाता हैं, वो सब निष्फल हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको माता पिता से सम्बंधित सभी प्रकार के माता पिता स्टेटस मिलेंगे जैसे की I Love Mom Dad Quotes in Hindi Language, 2 Line Maa Baap Shayari Images, Short Parents Status in Hindi Fonts for Whatsapp, Facebook & Instagram Updations, मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स इमेजेस, मम्मी पापा के लिए प्यार भरी शायरी और कोट्स हिंदी भाषा में, दो लाइन में माता पिता पर सुविचार और पेरेंट्स शायरी सन्देश, Motivational One Liner Parents Love Quotes and Sayings about Father & Mother, Mummy Papa Status for Loving Daughter & Son, Inspirational Maa Baap Quotes & Messages for Children about Life, Heart Touching Mom Dad Status for Kids हिंदी में प्रस्तुत किए गये हैं, जिन्हें आप उनके जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर कर सकते हैं।

Maa Baap Status for whatsapp | I Love My Parents Quotes in Hindi

Maa Baap Status

Heart Touching Maa Baap Status in Hindi about Parents

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,

मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,

मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,

अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,

दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,

जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,

गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,

जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,

ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,

कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

Parents Status in Hindi | मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स और शायरी सन्देश

Parents Status in Hindi

I Love My Parents Status in Hindi for Children

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,

मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,

लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

जरूर देखिये — फ्रेंडशिप स्टेटस

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,

उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,

माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,

सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का

अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

याद रखना –

माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,

पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,

बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,

माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

Short Mummy Papa Shayari | माता पिता पर सुविचार

Parents Quotes in Hindi

Parents Quotes in Hindi | Mata Pita Ka Pyar Quotes

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,

प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,

मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता

लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।

जो झुक जाए माँ — बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,

याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,

और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,

जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,

पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,

बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,

मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,

मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,

अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,

दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,

जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,

गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,

जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,

ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,

कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

Parents Status in Hindi | मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स और शायरी सन्देश

Parents Status in Hindi

I Love My Parents Status in Hindi for Children

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,

मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,

लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,

उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,

माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,

सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का

अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

याद रखना –

माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,

पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,

बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,

माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,

प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,

मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता

लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।

जो झुक जाए माँ — बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,

याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,

और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,

जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,

पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,

बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

पिता पर शायरी — Shayari on Father in Hindi

Shayari On Father in Hindi

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,

ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी

वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है

खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है

मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का

क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

Father Shayari in Hindi

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

पिता शायरी

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर

अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है

मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ

क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

Father Attitude Shayari in Hindi

बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला

उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला

जाती है जब बेटिया पराये घर

तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है

वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,

भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

Shayari On Dad In Hindi

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा

मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,

जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,

वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है।

I Miss U Papa

Best Papa Shayari

मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया

मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया

मैंने कहा, बेटा इस खुबसूरत गलतफहमी में भले ही जकडे रहना

लेकिन मेरा हाथ पकडे रहना, जिस दिन ये हाथ छुट जायेगा

बेटा तेरा ये रंगीन सपना टूट जाएगा, दुनिया वास्तव में इतनी हसीन नहीं है

देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है, मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा

जिस दिन वास्तव में तू मुझसे बड़ा हो जाएगा

मगर बेटे कंधे पर नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा

ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा, और तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,

पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है

जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है

वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है

वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

Dad Shayari In Hindi

क्या कहूँ उस पिता के बारे में

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है

आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

Read Also: पिता पर कविता

Shayari On Dad In Hindi

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता

कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।

Shayari On Father in Hindi

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते

मिलते है लोग हजारों दुनिया में

पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

प्यारे पापा के प्यार भरे

सीने से जो लग जाते हैं

सच कहती हूँ विश्वास करो

जीवन में सदा सुख पाते हैं।

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

पिता जमीर है पिता जागीर है

जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

Emotional Hindi Shayari For Papa

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं

वो खुदा मेरा वो ही भगवान है

क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के

पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता

मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता

शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का

उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

Pita Shayari Images

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धुप में।

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली।

Pita Shayari Images

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर

पिता का हाथ होता है,

परेशानियां कम हो जाती है सब जब

पिता का घर में वास होता है।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से,

तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है

और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,

यही है पापा के प्यार की पहचान।

Pita Shayari for facebook

मेरा वजूद, मेरी पहचान,

मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,

वो पिताजी का कंधा था

जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं

माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं

सब करते हैं दुनिया के लिए

आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं।

मन की बात जो पल में जान ले,

आंखों से जो हर बात पढ़ ले।

दर्द हो या खुशी,

हर बात को पल में जान ले।

पापा ही तो है,

जो आपको बेपनाह प्यार दे।

फादर स्टेटस इन हिंदी

किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती,

हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?

बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल।

मेरी पहचान आप हैं,

मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है।

“हे भगवान”

“सभी को मेरे पापा जैसा”

“दिल देना”

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,

जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।

Pita Shayari in Hind

i

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

2 Line Pita Shayari

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,

वो भी चले गए वक्त की तरह।

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,

वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,

उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,

ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।

Pita Shayari Photos

अपनी दुनिया में आकर पता चला,

मेरी खुशियों के लिए कितना

कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

Read Also: भाई पर बेहतरीन शायरी

Pita Shayari Photos

ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं,

मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखतें हैं,

खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है।

बाबा भी ना,

दिल अपने पास और धड़कने…

मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।

अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,

जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,

मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।

आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,

करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

जिससे सब कुछ पाया है,

जिसने सब कुछ सिखलाया है,

कोटि नमन ऐसे पापा को

जो हर पल साथ निभाया है।

Best Papa Shayari

जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो

जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर

हमेशा मुझ पर भरोसा किया हैं

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

Father Shayari Status

जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं

जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है।

एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की

नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।

पापा खुशियां हैं,

दुनिया हैं, संसार हैं,

बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,

जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,

ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,

मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,

दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

पापा के लिए स्टेटस

पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।

वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।

उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।

पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,

जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।

Pita Whatsapp Shayari

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,

असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,

दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,

वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है,

तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया,

उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और

यही सबसे बड़ा उपहार है,

जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।

बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,

बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,

वही पापा छिपकर जताते थे प्यार,

जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत।

Dad Shayari In Hindi

मेरी जिंदगी का पहला और

आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।

आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,

पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,

अगर पापा ने न दिया होता साथ,

उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,

जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।

पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो

और हर बेटी का पहला प्यार होता है।

पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,

तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,

जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,

तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

Pita Shayari for facebook

Pita Whatsapp Shayari

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,

पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,

आज उसी पर प्यार आता है,

काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,

तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी

और तकलीफ से बचाता है

और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति

हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए

अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।

पिताजी पर शायरी

Shayari on Father in Hindi

रब से है बस एक ही दुआ,

मेरे पापा रहे सदा खुश,

दूर रहे उनसे हर बदुआ।

पिता पर स्टेटस

जिंदगी के हर तूफान में

जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,

वह हैं मेरे पापा।

संसार के हर पिता को उनके

बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा

होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,

मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

वह पापा ही तो है,

जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,

तो कभी घोड़ा बन जाते थे।

जेब खाली होने पर भी,

जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,

वह हैं मेरे पापाजी।

2 Line Pita Shayari

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो

आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”

हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।

पिता बरगद का वह पेड़ है,

जो सिर्फ देना जानता है।

जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,

वह पिता ही होता है।

जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी,

वह है मेरे पिताजी।

अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।

मेरी शोहरत,

मेरे पिताजी की बदौलत है।

Read Also: माँ पर शायरी

पिताजी पर शायरी

जिनके आदर्शों ने दिखाई

मुझे हरदम सही राह,

वह हैं मेरे पापा।

जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में

रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है

वह है मेरे पापाजी

रब की रहमत और उनके

अमृत फल का वरदान है पिताजी।

मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।

मुसीबत के समय जो

सबसे पहले आकर हाथ थामता है

वह हैं पापा

मेरी ताकत,

मेरी हिम्मत,

मेरी शान हैं

मेरे पापा।

मेरी खुशी के लिए दुनिया से

टकराने की हिम्मत रखने वाले

इंसान हैं, मेरे पिताजी।

पिता शायरी

हर दर्द खुद सहकर,

जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज,

वह हैं मेरे पापाजी।

जो हर परिस्थिति में हंसते

और हंसाते रहते हैं,

वह हैं मेरे पापाजी।

घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,

जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,

क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,

यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से

पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।

मेरी पहचान आप से पापा,

क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

Father Shayari Status

Shayari on Father in Hindi

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,

आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे,

लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है।

पिता के बिना जीवन बेकार है

उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,

बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है,

और तक़दीर भी वो है।

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,

तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

Father Attitude Shayari in Hindi

Shayari on Father in Hindi

क्या कहूं उस पिता के बारे में,

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,

आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।

वो किस्मत वाले होते हैं

जिनके पास Baap होता है।

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।

जब मे रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।

गुडिया हु में पापा की,

और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

पापा का प्यार निराला है,

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,

ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।

पिता पर स्टेटस

Shayari on Father in Hindi

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।

खुशियों से भरा हर पल होता है,

जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उनको,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।

जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर

भी काम पर जा रहा था।

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

हर बेटी की सबसे बड़ी wish होती है

कि उसके पापा मुस्कुराते रहें।

पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।

पूरी करते हर मेरी इच्छा,

उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मुझे दुलारते मेरे पापा,

मेरे प्यारे प्यारे पापा।

मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,

पापा आप मेरा वो गुरूर है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

सारी खुशी मिल जाती है

जब मिल जाता है पापा का प्यार,

मेरे होठों को हंसी मिल जाती है

जब मिल जाता है पापा का प्यार।

Emotional Hindi Shayari For Papa

Shayari on Father in Hindi

पापा है मोहब्बत का नाम,

पापा को हजारों सलाम,

कर दे पैदा जिंदगी,

आये जो बच्चों के काम।

खुशियां मिलती अपार,

सुकून मिलता अपार,

जब मिल जाता है,

बस पापा का प्यार।

ये दुनिया पैसों से चलती है

पर कोई सिर्फ मेरे लिए

पैसे कमाएं जा रहा था,

वो थे पापा।नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी

वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है

खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है

मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का

क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

Father Shayari in Hindi

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

पिता शायरी

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर

अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है

मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ

क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

Father Attitude Shayari in Hindi

बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला

उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला

जाती है जब बेटिया पराये घर

तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है

वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,

भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

Shayari On Dad In Hindi

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा

मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,

जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,

वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है।

I Miss U Papa

Best Papa Shayari

मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया

मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया

मैंने कहा, बेटा इस खुबसूरत गलतफहमी में भले ही जकडे रहना

लेकिन मेरा हाथ पकडे रहना, जिस दिन ये हाथ छुट जायेगा

बेटा तेरा ये रंगीन सपना टूट जाएगा, दुनिया वास्तव में इतनी हसीन नहीं है

देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है, मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा

जिस दिन वास्तव में तू मुझसे बड़ा हो जाएगा

मगर बेटे कंधे पर नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा

ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा, और तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,

पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है

जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है

वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है

वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

Dad Shayari In Hindi

क्या कहूँ उस पिता के बारे में

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है

आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

Read Also: पिता पर कविता

Shayari On Dad In Hindi

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता

कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।

Shayari On Father in Hindi

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते

मिलते है लोग हजारों दुनिया में

पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

प्यारे पापा के प्यार भरे

सीने से जो लग जाते हैं

सच कहती हूँ विश्वास करो

जीवन में सदा सुख पाते हैं।

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

पिता जमीर है पिता जागीर है

जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

Emotional Hindi Shayari For Papa

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

Father Shayari in Hindi

वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं

वो खुदा मेरा वो ही भगवान है

क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के

पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता

मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता

शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का

उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

Pita Shayari Images

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धुप में।

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली।

Pita Shayari Images

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर

पिता का हाथ होता है,

परेशानियां कम हो जाती है सब जब

पिता का घर में वास होता है।

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से,

तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है

और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,

यही है पापा के प्यार की पहचान।

Pita Shayari for facebook

मेरा वजूद, मेरी पहचान,

मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,

वो पिताजी का कंधा था

जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं

माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं

सब करते हैं दुनिया के लिए

आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं।

मन की बात जो पल में जान ले,

आंखों से जो हर बात पढ़ ले।

दर्द हो या खुशी,

हर बात को पल में जान ले।

पापा ही तो है,

जो आपको बेपनाह प्यार दे।

फादर स्टेटस इन हिंदी

किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती,

हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?

बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल।

मेरी पहचान आप हैं,

मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है।

“हे भगवान”

“सभी को मेरे पापा जैसा”

“दिल देना”

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,

जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।

Pita Shayari in Hindi

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

2 Line Pita Shayari

छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,

वो भी चले गए वक्त की तरह।

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,

वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,

उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,

ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।

Pita Shayari Photos

अपनी दुनिया में आकर पता चला,

मेरी खुशियों के लिए कितना

कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

Pita Shayari Photos

ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं,

मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखतें हैं,

खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है।

बाबा भी ना,

दिल अपने पास और धड़कने…

मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।

अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,

जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,

मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।

आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,

करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

जिससे सब कुछ पाया है,

जिसने सब कुछ सिखलाया है,

कोटि नमन ऐसे पापा को

जो हर पल साथ निभाया है।

Best Papa Shayari

जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो

जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर

हमेशा मुझ पर भरोसा किया हैं

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

Father Shayari Status

जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं

जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है।

एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की

नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।

पापा खुशियां हैं,

दुनिया हैं, संसार हैं,

बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,

जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,

ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,

मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,

दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

पापा के लिए स्टेटस

पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।

वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।

उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।

पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,

जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।

Pita Whatsapp Shayari

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,

असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,

दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,

वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है,

तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया,

उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और

यही सबसे बड़ा उपहार है,

जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।

बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,

बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,

वही पापा छिपकर जताते थे प्यार,

जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत।

Dad Shayari In Hindi

मेरी जिंदगी का पहला और

आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।

आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,

पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,

अगर पापा ने न दिया होता साथ,

उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,

जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।

पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो

और हर बेटी का पहला प्यार होता है।

पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,

तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,

जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,

तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

Pita Shayari for facebook

Pita Whatsapp Shayari

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,

पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,

आज उसी पर प्यार आता है,

काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,

तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी

और तकलीफ से बचाता है

और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति

हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए

अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।

पिताजी पर शायरी

Shayari on Father in Hindi

रब से है बस एक ही दुआ,

मेरे पापा रहे सदा खुश,

दूर रहे उनसे हर बदुआ।

पिता पर स्टेटस

जिंदगी के हर तूफान में

जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,

वह हैं मेरे पापा।

संसार के हर पिता को उनके

बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा

होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,

मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

वह पापा ही तो है,

जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,

तो कभी घोड़ा बन जाते थे।

जेब खाली होने पर भी,

जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,

वह हैं मेरे पापाजी।

2 Line Pita Shayari

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो

आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”

हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।

पिता बरगद का वह पेड़ है,

जो सिर्फ देना जानता है।

जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,

वह पिता ही होता है।

जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी,

वह है मेरे पिताजी।

अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।

मेरी शोहरत,

मेरे पिताजी की बदौलत है।

Read Also: माँ पर शायरी

पिताजी पर शायरी

जिनके आदर्शों ने दिखाई

मुझे हरदम सही राह,

वह हैं मेरे पापा।

जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में

रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है

वह है मेरे पापाजी

रब की रहमत और उनके

अमृत फल का वरदान है पिताजी।

मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।

मुसीबत के समय जो

सबसे पहले आकर हाथ थामता है

वह हैं पापा

मेरी ताकत,

मेरी हिम्मत,

मेरी शान हैं

मेरे पापा।

मेरी खुशी के लिए दुनिया से

टकराने की हिम्मत रखने वाले

इंसान हैं, मेरे पिताजी।

पिता शायरी

हर दर्द खुद सहकर,

जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज,

वह हैं मेरे पापाजी।

जो हर परिस्थिति में हंसते

और हंसाते रहते हैं,

वह हैं मेरे पापाजी।

घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,

जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,

क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,

यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से

पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।

मेरी पहचान आप से पापा,

क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

Father Shayari Status

Shayari on Father in Hindi

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,

आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे,

लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है।

पिता के बिना जीवन बेकार है

उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,

बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है,

और तक़दीर भी वो है।

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,

तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

Father Attitude Shayari in Hindi

Shayari on Father in Hindi

क्या कहूं उस पिता के बारे में,

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,

आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।

वो किस्मत वाले होते हैं

जिनके पास Baap होता है।

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।

जब मे रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।

गुडिया हु में पापा की,

और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

पापा का प्यार निराला है,

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,

ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।

पिता पर स्टेटस

Shayari on Father in Hindi

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।

खुशियों से भरा हर पल होता है,

जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उनको,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।

जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर

भी काम पर जा रहा था।

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

हर बेटी की सबसे बड़ी wish होती है

कि उसके पापा मुस्कुराते रहें।

पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।

पूरी करते हर मेरी इच्छा,

उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मुझे दुलारते मेरे पापा,

मेरे प्यारे प्यारे पापा।

मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,

पापा आप मेरा वो गुरूर है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

सारी खुशी मिल जाती है

जब मिल जाता है पापा का प्यार,

मेरे होठों को हंसी मिल जाती है

जब मिल जाता है पापा का प्यार।

Emotional Hindi Shayari For Papa

Shayari on Father in Hindi

पापा है मोहब्बत का नाम,

पापा को हजारों सलाम,

कर दे पैदा जिंदगी,

आये जो बच्चों के काम।

खुशियां मिलती अपार,

सुकून मिलता अपार,

जब मिल जाता है,

बस पापा का प्यार।

ये दुनिया पैसों से चलती है

पर कोई सिर्फ मेरे लिए

पैसे कमाएं जा रहा था,

वो थे पापा।

Short Mummy Papa Shayari | माता पिता पर सुविचार

MAA KI MAMATA PAR SHAYARIMAA KI TARIF ME SHAYARIMAA PAR DO LINE SHAYARIMAA PAR SHAYARI

YOU MAY LIKE THESE POSTS

POST A COMMENT

0 Comments

Share Here

Popular Posts

गुलज़ार शायरी

July 05, 2021

MAA PAPA PAR SHAYARI

July 05, 2021

4 LINE SHAYARI/Zindagi Shayari

July 05, 2021

KRISHNA JANMASHATAMI SHAYARI 2021

July 05, 2021

I LOVE YOU SHAYARI

July 05, 2021

Tags

--

--

SEROSHAYARI-HINDI SHAYARI
SEROSHAYARI-HINDI SHAYARI

Written by SEROSHAYARI-HINDI SHAYARI

Our website seroshayari was founded in 2018. Our team is dedicated to providing best Shero-Shayari in Hindi for our visitors.

No responses yet